पिथौरागढ़, PAHAAD NEWS TEAM

मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सही साबित हुई है। कुमाऊं में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। तराई से लेकर पहाड़ों तक आसमान में बादलों का डेरा है। कहीं बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। नैनीताल में भी एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश ने उमस और गर्मी से भी लोगों को राहत दी है। लेकिन इस मौसम में पहाड़ का सफर खतरनाक हो गया है। भारी बारिश के चलते टनकपुर तवाघाट हाइवे मलबा आने के कारण तीन स्थानों पर बंद हो गया है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पत्थर गिरने की भी आशंका है।

टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर तीन जगहों पर आया मलबा

टनकपुर तवाघाट हाइवे तीन स्थान चुपकोट बैंड, कनालीछीना के पास दो स्थानों पर बन्द हो गया था। चुपकोट के पास घाट पिथौरागढ़ के बीच रूट खोल दिया गया है। कनालीछीना के पास सड़क बंद है। टनकपुर तवाघाट मार्ग चम्पावत में धौन के पास और अल्मोड़ा घाट मार्ग मकडाउ के पास बन्द होने से जिले का मैदानी क्षेत्रों से संपर्क भंग। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग शांतिवन के पास बंद है।

चम्पावत में एनएच समेत कई सड़कें बंद

चंपावत में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश के चलते एनएच समेत अंदरूनी सड़कें बंद हैं. जिले में करीब नौ जगहों पर एनएच बंद है, धौंन, स्वाला, विश्राम घाट और भारतोली के पास मलबा हटाने का काम शुरू। सड़कों पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

बागेश्वर में शुरू हुई धान की रोपाई

बागेश्वर जिले में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कहा जाता है कि सभी मोटरमार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं। कत्यूर घाटी में धान की रोपाई जोरों पर चल रही है। काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं। उधमसिंहनगर जिले में भी बूंदाबांदी का दौर जारी है। बारिश के कारण उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है.