हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

हल्द्वानी में एक नया डिग्री कॉलेज खोलना एक चुनौती साबित हो रहा है। जहां एक ओर, अधिकारी पिछले तीन से चार महीनों से गौलापार में जमीन की तलाश कर रहे थे, लेकिन जमीन नहीं मिली। वहीं, अब कॉलेज को अस्थायी व्यवस्था के तहत चलाने का मन बनाया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों की कई टीमें शहर के सरकारी स्कूलों में गईं। लेकिन स्कूलों में भी जगह नहीं मिल रही है। कॉलेज को संचालित करने के लिए पांच कमरों की जरूरत है।

पद सृजन और बजट भेजे जाने की मांग

उच्च शिक्षा उप निदेशक डॉ . गोविंद पाठक ने बताया कि नए कॉलेज के लिए पद सृजन और बजट की मांग सरकार को भेज दी गई है। जब तक कॉलेज का भवन बनाने के लिए भूमि नहीं मिल जाती तब तक कॉलेज अस्थायी रूप से संचालित किया जाएगा ।

आईटीआई या सरकारी भवन की जरूरत

निदेशालय का कहना है कि कॉलेज के अस्थायी तौर पर संचालन के लिए पहली प्राथमिकता किसी सरकारी स्कूल की रहेगी । अगर ऐसा नहीं हो पाता तो सरकारी आईटीआई भवन या कोई अन्य सरकारी भवन को ढूंढा जाएगा । अब तक लामाचौड़, गौलापार सहित लगभग पांच क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में जगह ढूंढी जा चुकी हैं।

कॉलेज की शुरुआत कला से होगी

उप निदेशक डॉ. गोविंद पाठक ने बताया कि कॉलेज एक स्नातक कला वर्ग के साथ शुरू होगा। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, इतिहास सहित लगभग सात विषयों की कक्षाएं चलाई जाएंगी। लगभग 12 पद सृजित होंगे।