लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM
                               
आज दिनांक 17-09-2021 को लगातार 105 वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

लोहारी के ग्रामीणों द्वारा वर्तमान प्रदेश सरकार की निरंकुशता तथा तानाशाही को देखते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

लगता है शासन-प्रशासन तथा प्रदेश सरकार इतनी अचेतनता में जा चुकी है कि लगातार 105 दिनों से अन्दोलनरत लोहारी के काश्तकारों की समस्याओं को सुनने व समझने की शक्ति खो चुकी है,लोहारी के विस्थापन का मुद्दा विधानसभा में उठने के बाद भी प्रदेश सरकार के कानों पर एक जूँ तक नहीं रेंगी जिससे ये साफ़ साफ़ पता चलता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार को लोहारी के काश्तकारों से कोई सरोकार नहीं है,देश तथा प्रदेशहित में अपना सर्वस्व खपाने वाले लोहारी के काश्तकारों के साथ ये घोर अन्याय है जो कि किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।

लोहारी के ग्रामीणों की मांग है कि जब तक राज्य सरकार 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट के प्रस्ताव को पुनः कैबिनेट में लाकर बहाल नहीं कर देती तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्री सरदार तोमर,मंगल सिंह,नरेश चौहान,दिनेश चौहान, संदीप तोमर,विजय चौहान,दिनेश तोमर,सुखपाल तोमर,टीकम सिंह,स्वराज चौहान,सुरेंद्र तोमर,संजय चौहान,रणजोर चौहान,राजपाल,राजेन्द्र तोमर,महेश तोमर,गजेंद्र चौहान,कल्लू,श्रीमति सावित्री देवी,उषा देवी,चन्दा देवी,गुड्डी तोमर,शर्मिला तोमर,रोशनी देवी,सुचिता तोमर्,रेखा चौहान,सुनीता चौहान,प्रमिला तोमर,अनिता देवी,पूनम तोमर,रेखा देवी,नथो देवी,पिंकी,चिंकी आदि उपस्थित रहे।