लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 11-09-2021 को लगातार 99वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

लोहारी के ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता तथा लोहारी गांव के प्रति दोगले व्यवहार को देखते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

लोहारी के काश्तकारों ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार तानाशाही की सारी हदें पार कर चुकी है,वर्तमान राज्य सरकार लोहारी के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व समझने को राजी नहीं है जिस कारण वर्तमान राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती राज्य सरकार के कैबिनेट के रेशम विभाग के भूमि के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था जो कि लोहारी के काश्तकारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है,भूमि के बदले भूमि लोहारी के ग्रामीणों का संवैधानिक अधिकार है जो कि ग्रामीणों को मिलना हि चाहिए।

वर्तमान राज्य सरकार के नुमाइंदो के द्वारा सचिव स्तर पर ग्रामीणों के साथ अभी तक एक भी बैठक आहुत नहीं करवाई गयी है जिससे साफ़ जाहिर होता है कि राज्य सरकार की ग्रामीणों को भूमि के बदले भूमि देने नियत ही नहीं है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

लोहारी के ग्रामीणों की मांग है कि जब तक भूमि के बदले भूमि नहीं मिल जाती तब तक आंदोलन इसी प्रकार से जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्री भाव सिंह,भरत सिंह,मंगल सिंह,दिनेश चौहान,सुखपाल तोमर,रमेश चौहान,राजेन्द्र तोमर,नरेन्द्र चौहान,विकास चौहान,सुरेन्द्र तोमर,रणवीर चौहान,जीवन तोमर,अमित चौहान,राजपाल तोमर,इंदर सिंह,महेश तोमर्,दिवान,कल्लू वर्मा,श्रीमति सावित्री देवी,आशा चौहान,रेखा चौहान,उषा तोमर,अनिता देवी,चन्दा चौहान,भीमो देवी,गुल्लो देवी,बिजमा देवी,शर्मिला तोमर,प्रमिला तोमर,मनीषा तोमर,सुचिता तोमर,रेखा वर्मा आदि उपस्थित रहे।