लोहारी ,  PAHAAD NEWS TEAM

  
आज दिनांक 13-09-2021 को लगातार 101वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र जनजातीय राजस्व गांव लोहारी के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहा,जिसमें ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार की तानाशाही तथा हठधर्मिता को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया।

ग्रामीणों का कहना है की खुद को किसानों की हितैषी बोलने वाली डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की जगह किसानों के साथ अत्याचार कर रही है,आज ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन का 101वां दिन है किन्तु प्रदेश सरकार के मुखिया के संज्ञान में होने के उपरांत भी उनके द्वारा अभी तक कोई भी बात नहीं कही गई है जो कि बहुत हि खेद का विषय है।

वर्तमान प्रदेश सरकार के साढे चार(4.5) वर्षों के कार्यकाल में अभी तक सचिव स्तर की कोई सकारात्मक वार्ता ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नहीं की गई है,जो कि वर्तमान प्रदेश की असंवेदशीलता तथा निरंकुशता को दर्शाता है।

लोहारी के ग्रामीणों के साथ सकारात्मक वार्ता करना तो दूर उल्टा ग्रामीणों को पुलिस बल भेजकर भयभीत किया जाता है जो कि प्रजातन्त्र में किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।

लोहारी के ग्रामीण सरकार से भीख नहीं अपितु अपना अधिकार मांग रहे हैं,जो की ग्रामीणों का संवैधानिक अधिकार है।
लोहारी के ग्रामीणों की प्रदेश सरकार से मांग है कि 3-जनवरी-2017 के कैबिनेट के प्रस्ताव मद संख्या(35) को पुनः कैबिनेट में लाकर बहाल किया जाये,जब तक भूमि के बदले भूमि का अध्यादेश लागू नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्री नरेश चौहान,संदीप तोमर,टीकम सिंह,स्वराज चौहान,अंकुश तोमर,बलबीर चौहान,विजय चौहान,संजय चौहान,रणवीर चौहान,राजपाल तोमर,पूरण वर्मा,श्रीमति सावित्री देवी,अनिता देवी,प्रमिला तोमर,सुनीता चौहान,उषा तोमर,रेखा चौहान,अमिता तोमर,बिजमा देवी,रेखा वर्मा,नथो देवी,अंजू,चिंकी आदि उपस्थित रहे।