चंपावत , PAHAAD NEWS TEAM

जिले के पाटी ब्लॉक के टनकपुर से शादी कर आई नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में रात में मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि विवाहित महिला अतीत में भी बीमार रहती थी। परिजन उसे पाटी अस्पताल ले गए। सुबह से शाम हो गई लेकिन न तो पुलिस और न ही स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई की। देर शाम जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने लोहाघाट में नवविवाहिता का पोस्टमार्टम कराया।

जानकारी के अनुसार टनकपुर वार्ड नंबर दो निवासी चंपा उर्फ चांदनी जुकरिया 23 पुत्री स्व. पूरन चंद्र जुकरिया की शादी रविवार सुबह टनकपुर के पाटी ब्लॉक के टोली गांव के रहने वाले प्रदीप जोशी से हुई थी। रात को बारात पार्टी में लौट आई। रात में सब कुछ ठीक था ग्राम प्रधान ने कहा कि नवविवाहित चांदनी जोशी की तबीयत लगभग दोपहर 2.30 बजे खराब हो गई। उसे पहले से ही बुखार हो रहा था। साँस लेने में तकलीफ़। इस पर परिजन सोमवार सुबह चांदनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लेकर आए। जहां चिकित्सक डॉ . अभाष ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने तहसीलदार को घटना की सूचना दी।

एम्बुलेंस चालक ने भी शव को लोहाघाट ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद, चंपावत से एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। शाम को तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद शव को लोहाघाट भेज दिया गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि विवाहिता के परिजनों ने बताया कि वह पूर्व में बीमार रहती थी। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।