देहरादून 22 अगस्त, PAHAAD NEWS TEAM

मलिन बस्तियों में रह रहे नागरिकों के बुनियादी अधिकारों को संरक्षण देते हुए राज्य कैबिनेट द्वारा नगर निकायों एवं प्राधिकरण हेतु विशेष प्रावधान अधिनियम 2018 को आगामी 3 वर्षों तक बढ़ाने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में देहरादून शहर के विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित सभी विधायकों ने मलिन बस्तियों को राहत देते हुए आगामी 3 वर्षों तक नहीं हटाए जाने संबंधी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, कैंट विधायक हरबंस कपूर, राजपुर रोड विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली तथा मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे।

उत्तराखंड : उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले, 16 डिस्चार्ज हुए

देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना के बहुत कम नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार 22 अगस्त को राज्य में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 16 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. राज्य में सक्रिय मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 317 है।

राज्य में अब तक कोरोना के 3,42,749 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 3,29,006 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 7,377 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 95.99% है। वहीं, सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.12% फीसदी है।

आज का आंकड़ा: राज्य में रविवार को सबसे ज्यादा चार मामले देहरादून में मिले हैं। जबकि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में दो-दो मरीज मिले हैं। वहीं, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज मिला है. इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है।

टीकाकरण : राज्य में रविवार को 90 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं, 45+ लोगों में से 13,65,377 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं। 18+ लोगों की बात करें तो राज्य में 2,51,785 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।