देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र 2021 : उत्तराखंड में चुनावी वर्ष में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विपक्ष ने सत्र के दौरान सरकार को घेरने की भी योजना बनाई है। वहीं, सरकार ने भी उसी के मुताबिक अपनी रणनीति तैयार की है। ऐसे में सत्र में हंगामे की आशंका जताई जा रही है. सत्र के दौरान अनुपूरक बजट, दो सरकारी और दो असरकारी विधेयक भी पेश किए जाने हैं।

उत्तराखंड की भाजपा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार सदन के नेता के रूप में और प्रीतम सिंह विपक्ष के नेता के रूप में सत्र में मौजूद रहेंगे। पिछले सत्रों की तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभामंडप का विस्तार किया गया है।

सुरक्षित शारीरिक दूरी के लिहाज से सभामंडप में 40 और प्रकाश पंत भवन स्थित कक्षा संख्या 107 में 30 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 71 सदस्यीय विधानसभा (70 निर्वाचित और एक मनोनीत) में दो सदस्यों के पद फिलहाल खाली हैं। कक्ष संख्या 120 में अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

बहुगुणा को दी जाएगी श्रद्धांजलि

पहले दिन सदन में प्रवेश करने से पहले सभी सदस्य सदन की गैलरी में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह जानकारी स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने दी। इस अवसर पर स्वर्गीय बहुगुणा के पुत्र राजीव नयन बहुगुणा को भी सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय कक्ष में भी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.