देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

स्कूल शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री की 77 प्रतिशत से अधिक घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि शेष घोषणाओं पर कार्रवाई जारी है. ऐसे में अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने शिक्षा विभाग के तहत सीएम की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए बाकी की घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभिन्न विभागों के तहत सीएम की घोषणाओं की समीक्षा अपर मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन द्वारा की जा रही है. इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सीएम की घोषणाओं की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने घोषणाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आनन्दबर्द्धन ने कहा कि विभाग के तहत 155 घोषणाओं में से 120 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और 35 घोषणाएं लंबित हैं, जिनमें से 31 घोषणाएं प्रगति पर हैं और 04 घोषणाएं रद्द की जानी हैं. वहीं, समीक्षा के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन ने घोषणाओं के क्रियान्वयन की समयसीमा निर्धारित करते हुए शेष घोषणाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है. जिसमें विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि निर्धारित प्रारूप के अनुसार विभागीय स्तर पर भी समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाए.

अपर मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन ने निर्देश दिए कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाए. वहीं, ज्वालापुर धीरवाली में शासकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण के संबंध में एक सप्ताह के भीतर शासनादेश जारी किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वर्गीय राजेंद्र शाह इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण के संबंध में वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है. ऐसे में उक्त निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए।

वहीं, खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राइका बण्डिया में चारदीवारी गेट और कार पार्किंग के निर्माण के लिए एक सप्ताह में शासनादेश जारी किया जाए. अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग में अन्य घोषणाओं के संबंध में शासनादेश समयबद्ध तरीके से जारी किया जाए.