मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

पहाड़ी इलाकों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून-मसूरी रोड का है। जहां मसूरी झील के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान के पास चोपड़ासार के पास कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। ये हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग मसूरी की तरफ आ रहे थे.

वहीं स्थानीय लोगों ने कार हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायलों को दून अस्पताल भिजवाया. कार में दो पुरुष, एक महिला, एक लड़का और एक लड़की सवार थे. सभी देहरादून के रहने वाले हैं।

घायलों के नाम

तरुण (38) पुत्र स्व. ज्ञानचन्द निवासी तपोवन देहरादून , रिया(32) पत्नी तरुण निवासी देहरादून , मोहित (26) पुत्र महेन्द्र राठी निवासी देहरादून , सौर्य(11 )पुत्र तरुण निवासी देहरादून , सेरन (8) पुत्री तरुण निवासी देहरादून