मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थ संरक्षण समिति द्वारा किया गया. कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सामने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री को राज्य की जनता पर थोपा है. फिर अयोग्य के रूप में हटा दिया गया। हरक रावत को सीएम बनाया जाना चाहिए। वहीं इस दौरान वन मंत्री मुस्कुराते हुए नजर आए. इस सरकार में बीजेपी ने दो मुख्यमंत्री बदले हैं. तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय कुर्सी पर हैं।

कार्यक्रम में शिव प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य को अयोग्य सीएम दिए हैं. सीएम को राज्य पर थोपने का काम बीजेपी ने किया है. साथ ही उन्होंने डॉ. हरक सिंह रावत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुभवी लोग ही राज्य का विकास कर सकते हैं। वहीं, हरक सिंह रावत ने सरकार और पूर्व मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाए जाने पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई, बल्कि मंच पर मुस्कुराते हुए नजर आए. ऐसे में उनकी पार्टी और सरकार से नाराजगी एक बार फिर होती नजर आ रही है.

हरक सिंह रावत भले ही सरकार में मंत्री हों, लेकिन बीजेपी और राज्य सरकार से उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. हरक ने विधायक उमेश शर्मा काऊ प्रकरण पर खुलकर नाराजगी जताई थी और इसका खामियाजा भाजपा को भुगतने की चेतावनी दी थी। 2016 में हरीश रावत सरकार को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हरक की सीएम बनने की चाहत किसी से छिपी नहीं है.

वहीं हरक सिंह रावत कई मुद्दों पर अपनी बात बीजेपी और सरकार से अलग रखते हैं, जिससे न सिर्फ पार्टी को परेशानी होती है, बल्कि विरोधियों को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका भी मिलता है. इससे पहले भी हरक रावत कार्मिक कल्याण बोर्ड मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और उनके बीच खटास किसी से छिपी नहीं है। इतना ही नहीं, कांग्रेस खेमे से आए बागी नेताओं की अनदेखी और उनके अपमान की बात भी वन मंत्री खुलकर कहते दिखे हैं . ऐसे में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठे सवाल पर उनकी मुस्कान हैरान करने वाली है.