मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक की. बैठक मसूरी विधानसभा भवन में हुई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को इस योजना से संबंधित रिपोर्ट जल्द जमा करने के सख्त निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा 144 करोड़ रुपये की स्वीकृत यमुना नदी से मसूरी में पानी की आपूर्ति की योजना पर काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. इस योजना के कार्यों में तत्काल प्रभाव से तेजी लाने के निर्देश दिये गये.

गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी से दून विहार, आनारवाला, गोविन्दनगर, धूरन गगोत्री विहार पेयजल योजनाओं पर भी संबंधित अधिकारी से कार्य प्रगति के संबंध में चर्चा की गई . इसके अलावा दून विहार में सीवरेज योजनान्तर्गत टैंक का निर्माण न होने एवं सलावाला पम्पिंग हाउस के निर्माण हेतु गढ़ीकैंट में ओरल टैंक के कार्य में तेजी लाने और कालीदास रोड में सीवर लाइन ओवरफ्लो के लिए स्वीकृत 4 करोड़ की योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई ।

गल्जवाड़ी पेयजल योजना, विलासपुर कांडली पेयजल योजना, बिष्ट गांव सोलर पम्पिंग पेयजल योजना, जमनीवाला पेयजल योजना की जानकारी लेते हुए योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए . ताकि क्षेत्रीय लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।