मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भीड़ कम नहीं हो रही है। इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों की भी अनदेखी की जा रही है। नियम के मुताबिक वीकेंड पर मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। साथ ही एक दिन में अधिकतम 15 हजार पर्यटकों को अनुमति दी जानी है। इन नियमों का पालन न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखकर नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के मुताबिक राज्य में कोरोना की दूसरी लहर लगभग खत्म होने के करीब है. फिर भी दून और मसूरी में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. मसूरी में पर्यटकों की भीड़भाड़ और नियमों की अनदेखी से संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है। इसलिए पुलिस दून के साथ-साथ मसूरी के सभी सीमावर्ती स्थानों पर सघन चेकिंग करे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने पुलिस को रोजाना की जा रही कार्रवाई से अवगत कराने का भी निर्देश दिया।

छात्राओं को कोरोना के प्रति किया जागरूक

मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के पदाधिकारियों ने श्री महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज के छात्रों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रति जागरूक किया. गुरुवार को उपयुक्त प्रौद्योगिकी भारत के माध्यम से तिलक रोड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नरेश चंद जैन ने कहा कि भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन हमें कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बीना जैन, संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रधानाध्यापिका श्वेता सिंह, पंडित सुभाष चंद्र शतपथी, एसपी सिंह, राजकुमार तिवारी, अरुणा चावला, संदीप जैन, हरिओम ओमी आदि उपस्थित थे.