मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

लाइब्रेरी अकादमी रोड स्थित राजभवन में प्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री टॉम ऑल्टर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ऑल्टर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीनियर खिलाड़ी रूपचंद सोनकर ने कहा कि टॉम ऑल्टर मसूरी के लोगों के दिलों में रहते थे.

रूपचंद सोनकर ने कहा कि मसूरी से होने के कारण उन्हें इससे काफी लगाव था। संघ की ओर से जब भी यहां कोई खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी तो वह मुंबई से मसूरी आ जाया करते थे। टॉम ऑल्टर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते थे। वहीं जब भी मसूरी में शरदोत्सव या विंटर कार्निवाल होता था तब भी वह मसूरी में आकर हिस्सा लेते थे। उनके असमय चले जाने से एसोसिएशन को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि वह मसूरी की खेल प्रतिभाओं और कला प्रेमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते थे।

उनकी इच्छा मसूरी में फुल मैराथन दौड़ करवाई जाए , जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी, लेकिन इसी बीच वे चले गए। उनका सपना पूरा करेगा मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन 2022 में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन पचास साल का होने जा रहा है, जिसमें टॉम ऑल्टर और इंटरनेशनल रोलर हॉकी रेफरी नंद किशोर बंबू के नाम से एक बड़े खेल का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब मसूरी का घंटाघर टूटा और वह यहां आए तो परेशान हो गए. उन्होंने घंटाघर स्थल पर एक दिवसीय मौन धरना दिया। ताकि घंटाघर बनाया जा सके, लेकिन घंटाघर बनने के बाद वहां उनके नाम पर एक गैलरी बनाई जानी चाहिए थी, जो नहीं बनी .

सीनियर खिलाड़ी रूपचंद सोनकर ने कहा कि वह अगले कुछ वर्षों में एक संग्रहालय बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें टॉम ऑल्टर, नंद किशोर बंबू सहित मसूरी की महान प्रतिभा और क्रिकेटर सुनील गावस्कर के संस्मरणों को रखा जायेगा ।