मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

मसूरी में भद्रराज देवता की पूजा है लेकिन कोविड 19 के कारण आम जनता को परमिशन नहीं दी गयी है । भद्रराज देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने मीडिया को बताया कि सरकार की गाइड लाइन और मंदिर समिति के फैसले के अनुसार मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी ,बजीर ,देवडोली के सानिध्य में केवल 5 लोग ही पूजा में शामिल होंगे |

बता दें कि मसूरी में आदिकाल से भगवान भद्र देवता की घीयामाई संक्रांति पूजा एवं मेला 14 मई को भद्र देवता मंदिर दूधली मसूरी में आयोजित किया जाता था । इस बार कोरोना महामारी के कारण 14 मई को भद्रराज मंदिर में आयोजित होने वाली पूजा में केवल ५ लोग ही शामिल होंगे

उन्होंने भक्तों और भक्तों से सरकार द्वारा जारी निर्देशों और भद्रा देवता मंदिर समिति के अनुरोध का पालन करने का अनुरोध किया है। लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें। वहीं, घर में ही भगवान भद्रराज की पूजा करें।

हमे विश्वास है की आप इस सकट की घड़ी में हमारा साथ देंगे |