नैनीताल , PAHAAD NEWS TEAM

मटियाली गांव में मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. जिसे अब रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 3 पिंजड़े लगाए थे। जिसमें गुलदार एक पिंजरे में कैद हुआ । वहीं गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

आपको बता दें कि शुक्रवार 8 सितंबर को ज्योलीकोट के चोपड़ा के मटियाली गांव में एक गुलदार 1 साल 10 महीने के मासूम को आंगन से उठा ले गया था . इस घटना के बाद से लोग काफी डरे हुए थे। वहीं, वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था । जिस पर वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तीन पिंजड़े लगा दिए. रात करीब आठ बजे गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया जाता है।

मनोरा रेंज के वन अधिकारी भूपाल मेहता ने बताया कि गुलदार को पकड़ लिया गया है. वन विभाग की टीम ने उसे पिंजरे के साथ कब्जे में ले लिया है। जिसे तुरंत रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाया जाएगा। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही कुछ दिनों तक उसका स्वभाव देखा जएगा । उसके बाद गुलदार को फिर से जंगल में छोड़ने पर विचार किया जाएगा।