रामनगर, PAHAAD NEWS TEAM

कॉर्बेट क्रिकेट अकादमी की नीलम भारद्वाज का राज्य के अंडर-19 बालिका वर्ग में चयन हुआ है. तभी से परिवार में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि नीलम भारद्वाज अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर महिला क्रिकेट टीम में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए भी खेल चुकी हैं।

आपको बता दें कि अंदर -19 गर्ल्स कैटेगरी में रामनगर की नीलम भारद्वाज का चयन हुआ है. कॉर्बेट क्रिकेट अकादमी की क्रिकेटर नीलम भारद्वाज (15) रामनगर के जीजीआईसी में 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं।

नीलम के कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने बताया कि नीलम उत्तराखंड की उभरती हुई, प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वह चार बार स्कूल की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी हैं। नीलम सीधे हाथ के ऊपरी क्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। फिलहाल नीलम देहरादून में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हैं। जहां से टीम अभ्यास मैच खेलने के लिए 6 सितंबर को कर्नाटक के लिए रवाना होगी। उसके बाद टीम को गुजरात के राजकोट में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-19 प्रतियोगिता में भाग लेना है।

नीलम भारद्वाज का कहना है कि उनका सपना भविष्य में भारत के लिए खेलना है। ताकि वह अपने पिता के सपनों को पूरा कर सके। आपको बता दें कि नीलम के पिता का पिछले साल निधन हो गया था। नीलम की मां घरों में चूल्हा-बर्तन कर नीलम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। साथ ही उनके कोच मोहम्मद इसरार भी उनकी मदद करते हैं। नीलम के चयन पर कॉर्बेट क्रिकेट अकादमी के दीपक शर्मा, नवीन जोशी, इमरान हुसैन, शाह फैसल, अरविंद चौधरी, नीरज कुमार, अतुल कुमार आदि और उसके साथ ही जीजीआईसी रामनगर की प्रधानाचार्य केडी माथुर एवं समस्त शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.