पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ दौरे पर हैं. सीएम यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पणकर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. वहीं सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर राज्य का गौरव है. यहां लहराता यह तिरंगा आम आदमी की देशभक्ति को और मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि पिथौरागढ़ में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को आगे बढ़ाते हुए यहां स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में स्थापित 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण करने और इसको फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहीं सीएम धामी ने भी अपने बिजी शेड्यूल के दौरान मॉर्निंग वॉक के लिए कुछ वक्त निकाला. रास्ते में उनकी मुलाकात दो छोटे बच्चों से हुई। सीएम धामी ने उनके साथ एक फोटो खिंचवाई और स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना की। जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है.

पिछले दिन मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विकास कार्यों को बढ़ावा देने और गति देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके.

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पिथौरागढ़ जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बीते दिन परिवार के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी का नैनी सैनी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री 13 नवंबर यानि आज को डीडीहाट प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव हड़खोला का दौरा करेंगे.