परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन और महिला शिक्षक के पर्स पर भी रोक

रामनगर, PAHAAD NEWS TEAM

28 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हाईस्कूल में इस बार 129785 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे , जिसमें 1,27,414 अभ्यर्थी संस्थागत तथा 2,371 अभ्यर्थी व्यक्तिगत हैं। वहीं इंटरमीडिएट, संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 में कुल 113170 उम्मीदवार शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्र का विवरण: शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें एकल केंद्र 34, मिश्रित केंद्र 1293, संवेदनशील केंद्र 191 और अति संवेदनशील 18 केंद्र हैं. सबसे अधिक 165 केंद्र पौड़ी जिले में और सबसे कम 40 केंद्र चंपावत में बनाए गए हैं. प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल से दो पालियों में शुरू होंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के बिजली के उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है. स्कूल शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद 25 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा जो 9 मई तक चलेगा.

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इतना ही नहीं महिला शिक्षक का पर्स आदि भी केंद्र के अंदर नहीं ले जाया जा सकेगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान स्टाफ रूम को बंद रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र प्रशासक और संरक्षक की होगी। कोरोना के खिलाफ एहतियात के तौर पर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी।