काशीपुर , PAHAAD NEWS TEAM

यूक्रेन से भारतीय छात्रों के घर आने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड के 13 छात्र देर रात यूक्रेन से घर लौटे हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1942 से छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। जहाज से उतरने के बाद इन छात्रों ने राहत की सांस ली। उत्तराखंड सरकार के सचिव वीके सुमन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इन छात्रों का स्वागत किया. यूक्रेन से आने वाले छात्रों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ सुमन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

देर रात यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले छात्रों के प्रियंका, देहरादून निवासी, मोहम्मद अहमद गौड़, हरिद्वार निवासी, निपुल चौधरी हरिद्वार निवासी, धैर्यवी चौहान, उधम सिंह नगर निवासी, शिवांक कुमार, देहरादून निवासी और शिवानी नेगी, पौड़ी गढ़वाल जिले की निवासी. इसके साथ ही उधम सिंह नगर की मनदीप कौर, देहरादून जिले के चंदन प्रीत गौर, हरिद्वार जिले की स्वाति रतूड़ी, उधम सिंह नगर के अर्श मलिक और पौड़ी जिले के जयेश रावत यूक्रेन से भारत लौटे हैं.

इसके साथ ही काशीपुर के दो भाई-बहन भी यूक्रेन से स्वदेश लौट चुके हैं। यूक्रेन से अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम अंसारी सकुशल भारत लौट आए हैं। दोनों भाई-बहन हंगरी होते हुए भारतीय वायु सेना के विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे। उसके माता-पिता भी उसे लेने दिल्ली गए हैं। अहमद शम्स यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और उनकी बहन मरियम अंसारी विनिसिया शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे .