देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की दिशा में आपराधिक व असामाजिक तत्व उत्तराखंड में घुसपैठ नहीं कर सके, इस पर चर्चा की गयी.

दरअसल उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में तीन राज्यों की पुलिस बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में आपसी तालमेल बनाकर ऐसे काम करने पर जोर दिया गया, ताकि उत्तराखंड के चुनाव में बाहरी राज्यों के अपराधी सीमा पार करने की हिम्मत न करें और चुनाव भी प्रभावित न हो.

वहीं आपराधिक और असामाजिक तत्व जो चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इनके अलावा अवैध ड्रग्स, शराब, हथियार और नकदी की तस्करी को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है. इस दिशा में प्रदेश के जिन तीन प्रमुख जिलों से उत्तर प्रदेश की सीमाएं मिलती हैं, वहां 50 सीमा चौकियों पर अतिरिक्त बलों का पहरा रहेगा.

उधमसिंह नगर से सटे उत्तर प्रदेश के 30 सीमा चौकियों, हरिद्वार से सटे यूपी सीमा के 20 चौकियों समेत और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के देहरादून से सटे 10 सीमा चौकियों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इतना ही नहीं तीनों राज्यों की पुलिस सीमा चौकी पर 14 घंटे तक संयुक्त चेकिंग अभियान जारी रखेगी.