देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार के कामकाज को दलित विरोधी करार दिया है। इतना ही नहीं बीजेपी छोड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह इस वजह को भी बताया गया है. आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को हतोत्साहित किया जा रहा है.

सरकार को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का नया बयान एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल, यशपाल आर्य ने बीजेपी को दलित विरोधी बताया है और यही बीजेपी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम करने वाले यशपाल आर्य ने बीजेपी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ वापस ले लिया। वही पुरानी यादें दोहराते हुए यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.

यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को हतोत्साहित किया जा रहा है. राज्य की विभिन्न योजनाओं में दलितों के लिए आने वाले फंड को कम किया जा रहा है. इसी तरह केंद्र ने दलितों से जुड़ी योजनाओं के बजट में भी कटौती की है.

यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं पर भी सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वे भाजपा में थे तो दलितों के खिलाफ कई आपराधिक घटनाएं हुईं और इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने कई बार सरकार को अपने सुझाव दिए. लेकिन बीजेपी सरकार ने उन पर कभी ध्यान नहीं दिया.