देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जैसे ही देहरादून के आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए. राजधानी देहरादून में आरटीओ कार्यालय से 80 कर्मचारी व अधिकारी गायब थे । बुधवार की सुबह अचानक देहरादून राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचकर सीएम ने औचक निरीक्षण किया (सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया). इस दौरान देहरादून आरटीओ को काफी देर तक प्राप्त शिकायतों पर दोषी पाये जाने एवं मौके का निरीक्षण करने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई (आरटीओ दिनेश पठोई) को निलंबित कर दिया गया है.

हैरान करने वाली बात यह रही कि चारधाम यात्रा के पीक सीजन में आरटीओ के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ के 80 अधिकारी-कर्मचारी नदारद पाए. इससे मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया। अनुपस्थित 80 कर्मचारियों व अधिकारियों का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

सुबह नौ बजे से जनता मौजूद, 10.30 तक लापता अधिकारी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा. औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से आरटीओ कार्यालय में मौजूद थी. लेकिन कार्यालय में चंद कर्मचारियों को छोड़कर आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश पठोई और कई कर्मचारी सुबह 10:30 बजे के बाद भी मौजूद नहीं थे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यालय स्टाफ और अधिकारी की लापरवाही को देखते हुए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा कि समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं होने वाले सभी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.