देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है. पार्टी ने पांच राज्य उपाध्यक्ष , दो राज्य सह प्रभारी और 11 नए जिलाध्यक्ष बनाए हैं। इसके अलावा विधि विंग, किसान विंग और अल्पसंख्यक विंग का भी विस्तार किया गया है।

पांच नए प्रदेश उपाध्यक्ष, दो प्रदेश सह प्रभारी व 11 जिलाध्यक्षों की घोषणा

गुरुवार को आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पांच नए प्रदेश उपाध्यक्ष, दो प्रदेश सह प्रभारी और 11 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. कार्यकारिणी विस्तार में उमा सिसोदिया को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी यूथ विंग एवं सोशल मीडिया एडवोकेट रजिया बेग को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी विधि विंग, एडवोकेट हिम्मत सिंह बिष्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी जिला टिहरी व उत्तरकाशी और प्रेम सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी रुड़की बनाया गया है।

यूनिस चौधरी बने अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश अध्यक्ष

इसके अलावा आजाद अली को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही उन्हें देहरादून जिले के सहसपुर, देहरादून कैंट और धर्मपुर विधानसभा का प्रभार दिया गया. अधिवक्ता अरविंद वर्मा को विधि विंग का प्रदेश अध्यक्ष, नवनीत राठी को किसान विंग का प्रदेश अध्यक्ष, डा. यूनिस चौधरी को अल्पसंख्यक विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

नीरज फर्सवांण बने सोशल मीडिया के राज्य सह प्रभारी गढ़वाल

इसके अलावा आयुष मेहरोत्रा को सोशल मीडिया कुमाऊं का राज्य सह प्रभारी और नीरज फर्सवांण को गढ़वाल सोशल मीडिया का राज्य सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. अधिवक्ता भवन सिंह चौहान को चमोली, मनोरथ निराला को पौड़ी, गौरव रावत को कोटद्वार, विजय सिंह पवार को परवादून, वीरेंद्र सिंह सैनी को पछवादून, संजय सैनी को हरिद्वार, विनीत बलुटिया को नैनीताल, आनंद सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा, नंदन सिंह बिष्ट को रानीखेत, सुभाष व्यापारी को काशीपुर, जसपाल सिंह को रुद्रपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, डिंपल सिंह व प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी मौजूद थे .