देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा परिवहन एवं ग्रामीण निर्माण विभाग से संबंधित घोषणाओं की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित शासनादेश इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाए.

आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए कि परिवहन निगम की बसों में सीएनजी किट लगाने से संबंधित प्रस्ताव वित्तीय अनुमानों के साथ अविलंब प्रस्तुत किया जाए, ताकि इसके लिए भी शासनादेश शीघ्र जारी किया जा सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने झबरेड़ा में बस स्टैंड के निर्माण के निर्देश दिये कि इसके लिये मण्डी परिषद की भूमि नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये और यदि सशुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाये तो न्यूनतम आवश्यकता के अनुसार भूमि का चयन कर एवं तदनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ग्रामीण निर्माण विभाग की जिन 11 घोषणाएं के लिए राशि जारी कर दी गई है. इनसे जुड़ी योजनाओं की तैयारी में भी तेजी लाई जाए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने झबरेड़ा में बस स्टैंड के निर्माण के निर्देश दिये कि इसके लिये मण्डी परिषद की भूमि नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये और यदि सशुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाये तो न्यूनतम आवश्यकता के अनुसार भूमि का चयन कर एवं तदनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।