देहरादून 7 जून , पहाड़ न्यूज टीम

मंगलवार को प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल में डॉ अन्नपूर्णा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया।
द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की रजत जयन्ती समारोह तथा 25 कन्याओं का दीक्षान्त समारोह 06,07,08 जून, 2022 को गुरूकुल के प्रांगण में बड़े ही हर्षाल्लास से मनाया गया। जिसमें प्रथम दिवस का सुभारम्भ संसार के सर्वश्रेष्ठ कर्मयज्ञ (यज्ञों व श्रेष्ठतम कर्म) से हुआ। समारोह के द्वितीय दिवस गुरूकुल में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने भाषण में कहा कि संस्कृत भाषा और संस्कृति के संवंर्धन के लिये हमारी सरकार सदा प्रयत्नशील है। उन्होंने गुरूकुल की कन्याओं को आशीर्वाद दिया एवं कहा कि भविष्य में भी गुरूकुल की सहायता करते रहेगें। मंत्री जोशी ने वेदों एवं उपनिषदो को पाठ्यक्रम में सम्मलित करने हेतु अपने स्तर से प्रयास करने एवं विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाए जाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष के रूप में डा0 महावीर अग्रवाल जी (प्रति कुलपति पतंजलि योगपीठ), मुख्य वक्ता डा0 सोमदेव शतांशु (संस्कृत विभागाध्यक्ष गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय), गुरुकुल की प्रधानाचार्य डॉ दीपशिखा, डॉ अन्नपूर्णा, पूर्व पार्षद मनजीत रावत, मनोज उनियाल, अजीत सिंह सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।