देहरादून 24 मई, पहाड़ न्यूज़ टीम

राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पुर्नगठित मौसम आधारित ‘‘फसल बीमा योजना’’ के प्रचार रथ को रवाना किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय में बृद्धि करने का निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत किसनों की फसलों को ओलाबृष्टि, अतिबृष्टि तथा अल्पबृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के तहत होने वाले नुकसान से उबरने हेतु सहयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2021 में कुल 61,433 कृषकों को फसल बीमा योजना से आच्छादित किया गया है। जिसमें से 45,215 कृषकों को एसबीआई के माध्यम से बीमा लाभ दिलाया जा चुका है। वर्तमान सत्र, खरीफ 2022 के लिए अब तक एसबीआई में 2013 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार वैन को रवाना करते हुए मैं राज्य के समस्त किसान भाईयों से अपील भी करना चाहता हूं कि इस सत्र की खरीफ फसल के बीमा हेतु तथा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आवेदन करें।

इस प्रकार की प्रचार वैन सभी जनपदों में भी प्रचार कर रहीं हैं। इसके अतिरिक्त सीएससी सेंटर के माध्यम से अथवा किसी भी नजदीकी बैंक में जा कर अथवा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल में जा कर बीमा आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष, पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, संजय नौटियाल, मंजीत रावत, डॉ जगदीश चन्द्र कैम, अपर निदेशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, राजीव धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी एसबीआई जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि0, सुरेश लाल देव, कॉडिनेटर एसबीआई जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि0 आदि उपस्थित रहे।