देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

सरकार की ओर से वार्षिक आर्थिक बजट के अलावा नगर निगम अपने संसाधनों को विकसित करने की भी योजना बना रहा है, ताकि वह आय के साथ-साथ रोजगार भी प्रदान कर सके। दरअसल, कोरोना के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारी के बाद खाली बैठे हैं. ऐसे में नगर निगम ने अगले दो साल में दस हजार नौकरियां देने की योजना बनाई है। मेयर सुनील उनियाल गामा के मुताबिक शहर में रोजगार मुहैया कराना भी नगर निगम की जिम्मेदारी है. ऐसे में प्रस्तावित की जा रही नई योजनाओं में आय वृद्धि के साथ-साथ रोजगार को भी शामिल किया जा रहा है.

मेयर गामा ने कहा कि निगम अपनी कुछ नई योजनाओं को नए रोजगार के लिए धरातल पर उतारने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे और निगम दस जगहों पर अपना वेडिंग प्वाइंट भी बनाने जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम पीपीपी मोड में पर्यटन के लिए अपनी खाली जमीन पर एडवेंचर पार्क, होम-स्टे और होटल जैसी परियोजनाओं का भी निर्माण करेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

महापौर ने कहा कि कोरोना के चलते नगर निगम की पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का काम रुका हुआ था, लेकिन अब उनका काम तेजी से हो रहा है. इसके तहत शहर में 21 नए स्थानों पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। निगम ने जोगीवाला में रिंग रोड पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया था। स्मार्ट जोन में स्मार्ट स्टॉल के साथ सुव्यवस्थित स्थान होगा। मेयर के मुताबिक हर वेंडिंग जोन में कम से कम एक सौ से दो सौ युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. पीपीपी मोड पर निगम दस वेडिंग प्वाइंट बनाएगा।

यहां बनेंगे स्मार्ट वेंडिंग जोन

एलआइसी मंडी नेहरू कालोनी, लालपुल सब्जी मंडी पटेलनगर, सीमद्वार सब्जी मंडी, इंदिरानगर सब्जी मंडी, डीबीएस कालेज के पीछे करनपुर मंडी, चंद्रबनी घुत्तूवाला चौक मंडी, गांधी पार्क एस्लेहाल केवल शाम को स्ट्रीट फूड जोन, वार्ड-18 इंदिरा कालोनी में नव विहार कालोनी, तपोवन रोड मंडी, तहसील चौक के पास कोतवाली के पीछे मंडी, धर्मपुर सब्जी मंडी , मोहकमपुर आरओबी के नीचे सब्जी मंडी, एमडीडीए कालोनी डालनवाला लक्खीबाग चौराहा मंडी, इंद्रेश रोड मंडी, जाखन दून विहार मंडी, बंजारावाला मंडी, मोथरोवाला मंडी और आरकेडिया मंडी।
पीपीपी मोड पर बनेंगे वेडिंग प्वाइंट

नगर निगम अपनी जमीन पर मध्यम व निम्न वर्ग के परिवारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है। इसे पीपीपी मोड पर बनाया जाएगा और समारोह का किराया भी निगम ही तय करेगा। इसके लिए दस जगहों का चयन किया गया है। इनमें पंचायती भवन डांडा लखौंड, पंचायती भवन खुदानेवाला, मिलन केंद्र बारातघर हरबंशवाला, पंचायती भवन तरला नागल, पंचायती भवन बंजारावाला, बारातघर हरभजवाला, बारातघर आमवाला तरला, मिलन केंद्र मालसी, नई बस्ती के पास मोथरोवाला और सामुदायिक बारातघर ननूरखेड़ा शामिल हैं. इसके लिए शासन से अनुमति मांगी गई है।

फूड वैन को मिलेगा लाइसेंस

नगर निगम शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से स्थापित फूड वैन को लाइसेंस देने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, इसको लेकर लंबे समय से फूड वैन संचालक मेयर से मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम और पुलिस उन्हें परेशान करती है।