हरिद्वार , पहाड़ न्यूज टीम

रविवार की देर शाम राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर हाथी का कहर देखने को मिला. जंगल से सड़क पर निकले हाथी ने बाइक सवार को पटक दिया। इस वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद 55 वर्षीय की जान नहीं बचाई जा सकी.

बता दें कि श्यामपुर क्षेत्र एक तरफ से राजाजी टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से घिरा हुआ है। जहां से इस इलाके में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला जारी है. इस क्षेत्र में हाथियों ने पूर्व में भी कई बार निवासियों को कुचलकर मार डाला है। लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव गांव में रविवार देर शाम एक हाथी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्यामपुर जा रहे 55 वर्षीय मलकीत पर हमला कर दिया. जब हमला हुआ तब मलकीत अपने दो दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था। इस दौरान जंगल से निकला हाथी उसके सामने आ गया।

हाथी को देख उसके दोनों दोस्त बाइक पर तेजी से निकल पड़े। लेकिन मलकीत की किस्मत शायद अच्छी नहीं थी। नहर की पटरी पर आए हाथी ने मलकीत पर हमला कर उसे जमीन पर पटक दिया। इस हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाथी को जंगल में खदेड़ दिया. गंभीर रूप से घायल मलकीत को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने मलकीत को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन मलकीत को बचाया नहीं जा सका।

एसएचओ श्यामपुर ने बताया कि मलकीत अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. तभी अचानक एक मोड़ पर हाथी दिखाई दिया। उसके दो दोस्त आगे बढ़ गए। लेकिन मलकीत पर एक हाथी ने हमला कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।