टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

जिले के थौलधार प्रखंड के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी सेना में अफसर बन गई हैं. अंशु खंडूड़ी भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। अंशु की इस उपलब्धि से उनका परिवार काफी खुश है। आज अंशु के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

अंशु गुरुवार को पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना में शामिल हुईं। बेटी की इस सफलता पर परिवार समेत क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। अंशु खंडूरी के पिता कामेश्वर प्रसाद खंडूड़ी आईटीबीपी में एसआई के पद पर तैनात हैं। अंशु की मां लक्ष्मी देवी खंडूड़ी गृहिणी हैं। आशु खंडूड़ी का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है।

अंशु की प्राथमिक से माध्यमिक तक की शिक्षा देहरादून में केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमा द्वार की गई है। उन्होंने 2016 में डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी की परीक्षा पास की। शुरू से ही सेना में भर्ती होने का जुनून उन्हें इस मुकाम तक ले जाने में मददगार साबित हुआ।

अंशु के चाचा, राज्य आंदोलनकारी राम लाल खंडूड़ी और अंशु के दादा-दादी घनानंद खंडूड़ी और अनुसूया देवी गांव में ही रहते हैं। इसके साथ ही परिवार का गांव में लगातार आना-जाना रहता है।

बताया गया कि गुरुवार शाम उनकी छोटी बहन उर्वशी की मेहंदी देहरादून के नथुवावाला स्थित उनके घर पर थी. उनकी बारात शुक्रवार रात आएगी। जिससे उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार पीओपी में शामिल नहीं हो सके।