देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड सरकार और भाजपा संगठन से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. वहीं इस मामले को लेकर नेताओं का बयानबाजी भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) ने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब ऐसे नेताओं की हकीकत को पहचान चुकी है और 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दलबदलुओं को सबक सिखाने जा रही है.

आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूकंप आया है, जिसे उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है. अब प्रदेश की जनता राज्य की घटिया राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है.

उन्होंने कहा कि यहां के नेता दलबदल को धंधा समझने लगे हैं और ये दलबदलू नेता कभी कांग्रेस में तो कभी बीजेपी में जाते हैं. उन्होंने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरक का जो नाटकीय प्रसंग चल रहा है वह जनता के सामने आ गया है. बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जनता को ठगने की रही है. हरक सिंह इसका जीता जागता सबूत है।

आप प्रवक्ता ने कहा कि हरक सिंह रावत जैसे नेताओं ने उत्तराखंड की राजनीति को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने शहीदों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया है। आप ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जो नेता हरक सिंह रावत को गालियां देते थे. आज वह उन्हें आदरणीय कहकर संबोधित कर रहे हैं और जो कल तक उन्हें आदरणीय कहते थे, नेता आज उन्हें गालियां दे रहे हैं. लेकिन अब स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं की राजनीति पर लगाम लगाने का समय आ गया है.