चमोली , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए रुद्रप्रयाग जिले में 1200 जवानों को तैनात किया जाएगा। जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में कर्मियों की तैनाती को लेकर सबसे पहले रेंडमाइजेशन  किया गया. एनआईसी कक्ष में साफ्टवेयर के माध्यम से कर्मियों की तैनाती के आदेश जारी किए गए। साथ ही बताया कि 19 जनवरी से पीठासीन और 21 जनवरी से पहले मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कलेक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान केंद्र में आयोग से प्राप्त साफ्टवेयर में तैयार चुनाव कर्मियों के आंकड़ों के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया का सबसे पहला रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी मनुज गोयल के हाथों किया गया. उन्होंने सूचना विज्ञान अधिकारी कैलाश चंद्र किमोठी से एनआईसी कक्ष के कम्प्यूटर में तैयार डाटा बेस की जानकारी ली। जिलाधिकारी गोयल ने नोडल अधिकारी मनविंदर  कौर और सूचना विज्ञान अधिकारी को कर्मियों की डाटा फीडिंग में पूरी पारदर्शिता अपनाने का निर्देश दिया.

सूचना विज्ञान अधिकारी ने एनआईसी और डेटाबेस द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किए गए डाटा बेस के आधार पर कर्मचारियों को विशेष कोड देकर तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं. पहले रेंडमाइजेशन के साथ अब प्रशिक्षण की तैयारी कर ली गई है।

जिसके तहत पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 व 20 जनवरी को होगा। इसी तरह 21 व 22 जनवरी को प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सभी प्रशिक्षण अगस्त्यमुनि  स्पोर्ट्स बिल्डिंग में होंगे। प्रशिक्षण के दौरान नियुक्त अधिकारियों को जनरल व ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर सत्रह टेबल लगाए जाएंगे।

एसपी श्वेता चौबे ने लिया पुलिस की तैयारियों का जायजा : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. इसी कड़ी में चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने ग्वालदम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिला सीमा पर बने बैरियर का भी निरीक्षण किया और चेक पोस्ट पर हर वाहन की सघन जांच के निर्देश दिए.