मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

सहायक आयुक्त राज्य कर के के पांडे ने मसूरी के होटलियर्स के साथ बैठक की व राज्य कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी व विभाग की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। वही कहा कि सभी लोग समय से कर व जीएसटी अपडेट व अदा करे ताकि बाद में होने वाली परेशानियो से बचा जा सके।

लाइब्रेरी स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर के के पांडे ने कहा कि जो कर दाताओ की जो समस्याये थी ,उन्होने जो बताया उनका समाधान किया गया है। इस मौके पर उन्होने जीएसटीआर ३ बी , रिटर्न , कंपोजिट सप्लाई व आई टी सी , पंजीयन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। वही अनुमन्य आई टी सी के सबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि जीएसटी को लेकर अब कोई परेशानी नहीं है लोग जागरूक हो चुके है और सॉफ्टवेयर ठीक से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा gst में समय समय पर संशोधन होते रहे है व उसका सरलीकरण जनहित में किया जाता है। इस मौके पर राज्य कर आदिवक्ता मोहन पेटवाल ने बताया कि आने वाले समय में जीएसटी में कई बदलाव होने है स्कूटनी होनी है इस सबंध में विभाग आने वाले समय में एक्शन लेगा जिसको देखते हुए होटलियर्स के साथ बैठक की गई है। ताकि वे इस सबंध में जागरूक रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक ट्रेडर के साथ भी की जाएगी। आने वाले समय में विभाग की और से कड़े कदम उठाये जाने वाले है। ऐसे में ये महत्वपूर्ण बैठक है।

इस मौके पर राज्य कर अधिकारी महेश चंद जोशी , सहित होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ,आशीष गोयल ,सुरेन्द रावत , सहित बड़ी सख्या में होटलियर्स मौजूद रहे।