रुद्रप्रयाग , पहाड़ न्यूज टीम

केदारनाथ में प्रतिदिन चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के चलते अब धाम साफ-सुथरा दिखने लगा है. इससे जहां तीर्थयात्रियों को एक अच्छा संदेश भी जा रहा है, वहीं स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ ही डीएम मयूर दीक्षित की कार्यशैली ने धाम की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं. अब तक केदार धाम के साथ-साथ पैदल भी 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जा चुका है।

बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से चारों ओर गंदगी फैल रही थी. इसके साथ ही स्थानीय व्यापारी भी इधर-उधर कूड़ा-करकट फेंकने में लगे रहे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा पर और डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर केदारधाम में हर दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाता था और अब केदारपुरी के साथ-साथ पैदल मार्ग भी साफ-सुथरा और खूबसूरत नजर आता है.

केदारपुरी में सफाई की जिम्मेदारी खुद डीएम मयूर दीक्षित संभाल रहे हैं। केदारनाथ धाम सहित हर दिन यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और प्रत्येक अधिकारी को संबंधित क्षेत्र को विभाजित कर सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सफाई व्यवस्था में तैनात अधिकारी व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, ताकि लोग जागरूक हो सकें और गंदगी न फैलाएं। केदारनाथ मंदिर परिसर, मंदिर के सामने पैदल मार्ग, घाट, आस्था पथ, बैस कैंप, मंदाकिनी और अलकनंदा घाट समेत सभी जगहों पर साफ-सफाई दिखाई दे रही है. अब कूड़ादान में ही कचरा नजर आता है। सफाई व्यवस्था में नगर पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल और जिला पंचायत को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो प्रतिदिन डीएम को रिपोर्ट कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिदिन धाम में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही स्थानीय व्यापारी भी गंदगी न फैलाएं। स्वच्छता अभियान को लेकर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी केदारपुरी के स्वच्छ और सुंदर दृश्य से एक अच्छा संदेश ले जा रहे हैं। – मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग