श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन 17 नवंबर से होगा. मेले के संचालन को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सहमति बन गई है. जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं मेले को लेकर नगर पालिका दो गुटों में बंट गई है। इसलिए नगर पालिका की बोर्ड बैठक में केवल 5 सदस्य ही पहुंचे, जबकि 8 सदस्यों सहित ईओ (कार्यकारी अधिकारी) भी बैठक में शामिल नहीं हुए.

बोर्ड बैठक के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन को लेकर सहमति बनी है. बैठक में ईओ की अनुपस्थिति में नगर सचिव शैलेश बगोली के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार को प्रभारी ईओ नियुक्त किया गया. इस बार बैकुंठ चतुर्दशी मेला 5 दिन का होगा।

पूनम तिवारी ने कहा कि बैठक में ईओ व सदस्यों के न आने से नगर पालिका का कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में मेले का आयोजन होना है. उस वॉर्ड की सभासद अनिता गोस्वामी सहित विभोर बहुगुणा, अनूप बहुगुणा, विनित पोस्ती, सूरज कुमार, हिमांशु बहुगुणा, प्रमीला भंडारी बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. सदस्यों की अनुपस्थिति से पता चलता है कि वे नगर पालिका के पारंपरिक मेले और विकास कार्यों में बांधा डालने की कोशिश कर रहे हैं, जो निंदनीय है।