देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में जनवरी में चुनाव आचार संहिता से पहले हुए सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों के तबादले बहाल कर दिए . अपर सचिव शिक्षा दीप्ति सिंह ने डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी को तबादलों के अनुसार शिक्षकों व कर्मियों को ज्वाइन करने को कहा है. हालांकि, चंपावत में उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने से यह प्रक्रिया ठप हो जाएगी।

सरकार ने पिछले जनवरी में माध्यमिक और बेसिक के 600 से अधिक शिक्षकों का तबादला करते हुए वांछित पदस्थापन किया था. ये तबादले आचार संहिता से ठीक पहले किए गए थे। बाद में आचार संहिता लगने के बाद तत्कालीन शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने तबादलों को लागू करने पर रोक लगा दी थी. तबादलों के रद्द होने से नाराज शिक्षक लंबे समय से सरकार पर दबाव बना रहे थे. इसे देखते हुए सरकार ने अब सभी तबादलों पर से प्रतिबंध हटा लिया है।

एक विवाद था

आचार संहिता से पहले सरकार ने इफरात में शिक्षकों के तबादले किए थे । इसके तहत आठ सूचियां जारी कर छह सौ से अधिक शिक्षकों का तबादला किया गया. उस समय इन तबादलों की काफी चर्चा थी। पूरे जिले में कई शिक्षकों को नियुक्ति देने के आदेश दिए गए, जबकि कई के नाम के आगे सात विकल्प तक दर्ज थे.

शिक्षक संघ सदस्यता अभियान शुरू करें

राज्य शिक्षक संघ के दो साल से लंबित संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने संघ के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी और महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला को संघ के उपनियमों के अनुसार कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए. कहा कि सदस्यता अभियान की प्रक्रिया पूरी कर निदेशालय को भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के बारे में शिक्षकों को व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी मिलेगी वाहन सुविधा

सरकार शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को भी वाहन देगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही प्राचार्य व एलटी प्रवक्ता की पदोन्नति की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

शिक्षा निदेशालय में समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि वाहन के लिए पात्र सभी अधिकारियों को सुविधा दी जाए. पदोन्नति प्रक्रिया में आ रही सभी समस्याओं को भी जल्द दूर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राजीव नवोदय विद्यालयों के नियम तैयार करने, एससीईआरटी संरचना का शीघ्र गठन करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित रूप से स्कूलों का दौरा करने के लिए भी कहा। बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक आरके कुंवर, सीमा जौनसारी, वंदना गरब्याल, एडी एसपी खाली, एपीडी-एसएसए डा. मुकुल कुमार सती, एडी आरके उनियाल आदि उपस्थित थे.

उत्तराखंड में स्कूलों का समय नहीं बदलेगा

उत्तराखंड में गर्मी के आधार पर स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। मौसम खराब होने के कारण सरकार फिलहाल संशोधन पर विचार नहीं कर रही है। केंद्र सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बदलने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल राज्य में स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक है. शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने कहा कि राज्य में मौसम ठीक है। इसलिए समय संशोधन पर विचार नहीं किया जा रहा है।

निजी स्कूल में तीन माह में पूरी हो भर्तियां

सरकार ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक-कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तीन माह की रियायत दी है. अपर सचिव दीप्ति सिंह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को यह आदेश दिया. कहा कि चंपावत में उपचुनाव होने के कारण वहां अभी प्रक्रिया शुरू नहीं होगी. शेष जिले में चल रही भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।