हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में कांग्रेस के मजबूत नेता और पूर्व मुख्यमंत्रियों का राज्य भर में तूफानी दौरा चल रहा है. बीते दिन हरीश रावत ने कहाँ कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, उनका वह ख्याल रखेंगे.

हरीश रावत ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि टिकट के अभाव में अंदरूनी कलह और बगावत के डर से एकजुट होकर चुनाव लड़ें. हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, उनका वह ख्याल रखेंगे.

आपको बता दें कि हरीश रावत ने लालकुआं जनसभा में अपने संबोधन में नारा भी दिया था. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गैस सिलेंडर नहीं होंगे 600 के पार . वहीं हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बिंदुखत्ता को भी राजस्व गांव या नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा. . इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा ने प्रदेश में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है. ऐसे में आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.