रुद्रप्रयाग , PAHAAD NEWS TEAM

केदानाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फरिश्ता बनकर पुलिस और एसडीआरएफ के जवान आगे आ रहे हैं. जवान दिन-रात तीर्थयात्रियों की मदद में लगे हुए हैं और बचाव कार्य में तेजी लाकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. देश के विभिन्न कोनों से आने वाले तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ के रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। अब हर दिन करीब दस से ग्यारह हजार श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं। ज्यादातर यात्राएं गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा कर रहे हैं । श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी मदद के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है, जो तीर्थयात्रियों को समय पर राहत पहुंचाने में जुटी हैं. बीती रात एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि गरुड़ चट्टी के पास यात्री का पैर फैक्चर हो गया है.
सूचना के बाद लिनचोली से हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. बचाव दल ने गरुड़ चट्टी पुल से भैरव ग्लेशियर तक नदी में खोजबीन की, लेकिन तलाशी के दौरान कोई नहीं मिला। कुछ समय बाद पता चला कि यह जानकारी गरुड़ चट्टी पुल की नहीं बल्कि छोटी लिन्चोली के नीचे नदी की है। बचाव दल को जैसे ही सही सूचना मिली, बिना समय गंवाए तुरंत छोटी लिन्चोली से नीचे नदी में तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान दो व्यक्ति नदी के दूसरी ओर फंसे हुए मिले।

टीम ने रस्सी के सहारे दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यात्री रामदास पठारे पुत्र दत्तू निवासी तल्ले गांव, दाभाड़े, पुने महाराष्ट्र एवं यशवंत डभारे पुत्र पाण्डुरंग निवासी गांव दाभाड़े, पुने महाराष्ट्र ने बताया कि वो पुणे महाराष्ट्र से उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के लिए आये थे. . केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड की ओर लौटते समय मुख्य मार्ग को छोड़कर नदी के किनारे चलते-चलते रास्ता भटक गए और नदी के दूसरी ओर फंस गए ।

रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ऐसे में समय रहते यात्रियों की जान बच गई। दोनों यात्रियों ने सफल बचाव के लिए एसडीआरएफ और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। टीम में आरक्षी प्रीतम, आरक्षी रमेश रावत, आरक्षी भूपेंद्र सिंह और मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के हमराह आरक्षी नवीन कुमार शामिल थे।