देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून के रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि पार्टी से कोई कहीं नहीं जा रहा है. अगर कोई जाने की कोशिश करेगा तो उसे रोकने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधायक काऊ पिछले दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों पर नाराजगी जताते रहे हैं। हाल ही में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्या बीजेपी छोड़कर घर लौटे तो विधायक काऊ भी दिल्ली गए. इसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन दिल्ली से लौटने पर विधायक काऊ ने साफ कर दिया कि पार्टी ने उन्हें एक मिशन पर रखा है. पार्टी आलाकमान को पता है कि वह कहां और क्यों गए थे।

मंगलवार को विधायक काऊ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से कोई कहीं नहीं जा रहा है. सभी को बीजेपी के साथ रहना है और साल 2022 में फिर से प्रचंड बहुमत से पार्टी की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि कोई भी साथी कहीं न जाए और जो मजबूत है वह भाजपा से जुड़ा है . उन्होंने कहा कि सभी का लक्ष्य राज्य में बीजेपी की सरकार वापस लाना है.

गोदियाल ने हरक को दी सलाह, हल्की-फुल्की बातों से बचें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर लगे आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों जैसे उच्चाधिकारियों को हल्की-फुल्की बातों से बचना चाहिए. उन्होंने हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।

मीडिया से बात करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निजी हमले करने से बचना चाहिए. इसके बजाय उन्हें सरकार की उपलब्धियां बतानी चाहिए। हरीश रावत पर चरित्र हनन की कोशिश करने के हरक सिंह रावत के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो उन्हें कानून के मुताबिक कार्यवाही करनी चाहिए.