देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में अपना स्थापना दिवस मना रही है. उत्तराखंड में बीजेपी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह आठ बजे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महासचिव संगठन अजेंद्र अजय ने भाजपा कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया. अब स्थापना दिवस को लेकर दिन भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर सुबह 10 बजे से पीएम मोदी ने देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. देहरादून में भी बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना. पीएम मोदी के संबोधन के बाद शोभायात्रा देहरादून में शुभारंभ होगा . घंटाघर पर प्रसाद वितरण के साथ जुलूस का समापन होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम पूरे राज्य में जिला, मंडल और बूथ स्तर तक आयोजित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबा सफर तय किया है। पार्टी, जो कभी दो सीटों पर सिमट गई थी, अब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है। ऐसे में अब इस खास दिन को और खास बनाने के लिए पार्टी की ओर से तैयारी की गई है.

क्या रहा है इतिहास: श्याम प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. बलराज मधोक के साथ भाजपा को भारतीय जनसंघ (जनसंघ) का नया रूप माना जाता है। जनसंघ के जनता पार्टी में विलय के कुछ वर्षों के भीतर ही वैचारिक मतभेद उभरने लगे। इसके बाद एक अलग संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। फिर बीजेपी की नींव रखी गई। जनसंघ की स्थापना डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने वर्ष 1951 में की थी। इसका चुनाव चिन्ह दीपक हुआ करता था।

अपनी स्थापना के बाद पहले दशक में भाजपा कठिन संघर्ष के दौर से गुजरी। जनसंघ के दीप चुनाव चिन्ह के बाद भारतीय जनता पार्टी को कमल का फूल आवंटित किया गया था, लेकिन भाजपा को 1984 में कमल के फूल पर चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिला। हालांकि बीजेपी को अपने पहले चुनाव में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. इसके दो सांसद जीतकर ही संसद पहुंचे।