देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा डीएवी कॉलेज देहरादून की विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 पारूल दिक्षित द्वारा लिखित पुस्तक ’’ड्रग लॉ सेंटेंसिंग एण्ड सोसायटी’’ को लोकार्पित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा उन्हें पुस्तक की सफलता और लोप्रियता के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुस्तक लेखिका द्वारा कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि युवा पीढ़ी जो कि रोमांच या सहपाठियों पर झूठा रौब गालिब करने की भ्रांति, या फिल्मों से सीख कर शौकिया नशा करने लगती है। इन्हें सामाजिक हस्तक्षेप से नशे के चंगुल से बचाया जा सकता है। परंतु हमारे समाज में यह आम धारणा है कि जो नशे की ओर किसी भी कारण से उन्मुख व्यक्ति का परित्याग कर दिया जाए। यह सामाजिक बहिष्कार उन्हें और भी नशे की ओर उन्मुख करता है। दूसरी ओर हमारी न्याय प्रणाली नशे के मामलों को ‘‘नारकोटिक एण्ड सायकोटापिक सब्स्टेंस एक्ट -1985’’ के तहत सुनती है जिसमें न्यूनतम सजा 10 साल की है। यह पुस्तक इस बात पर केन्द्रित है कि कैसे नैसिखिए या गैर पेशेवरों जो कि नशे के कारोबार या रैकेट से संबंध ना हों को सामाजित हस्तक्षेप से कैसे इस भंवर से बाहर निकाला जा सकता है।
इस दौरान डीबीएस कॉलेज की अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष, डा0 अल्का सौंधी, डा0 पुनीत सक्शेना, डा0 हरिओम शंकर भी उपस्थित रहे।