देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में देहरादून नगर क्षेत्र के सभी विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सविता कपूर, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. इस बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ देहरादून डीएम व अन्य अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई.

स्मार्ट सिटी के सुस्त काम से मंत्री नाराज : स्मार्ट सिटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल स्मार्ट सिटी के कार्यों से खासे नाराज नजर आए. उन्होंने सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना को व्यवहारिक बनाया जाए. उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिया गया कि कितने नागरिक विभिन्न योजनाओं का उपयोग कर रहे हैं, इसका डाटा उपलब्ध कराया जाए. इस संबंध में नागरिकों को भी जागरूक किया जाना चाहिए।

आधुनिकीकरण एवं उन्नयन के आदेश : प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन के निर्देश दिये। इस मिशन में 24 घंटे बिजली, पानी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अब तक स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम, ई कलेक्ट्रेट, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सिस्टम परियोजना पूरी हो चुकी है। डीआईसीसी के माध्यम से 500 सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट शौचालय, दून लाइब्रेरी , स्मार्ट जल आपूर्ति को बढ़ाने का कार्य चल रहा है। स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित कार्य घंटाघर से दिलाराम चौक, बहल चौक से आराघर, प्रिंस चौक से आराघर, घंटाघर से किसान नगर मार्ग पर चल रहे हैं. यहां मल्टी यूटिलिटी डक, ड्रेनेज, सीवर और जल आपूर्ति का काम होना है.

अब ये है काम की प्रगति : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पलटन बाजार के पैदल मार्ग का 49 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. शेष कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट सिटी के तहत 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। जून से पहले सप्ताह तक 05 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा नगर निगम को 42 सफाई मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 206 नलकूपों का उन्नयन किया जा रहा है। नगर निगम को 02 जटायु मशीन, 02 स्वीपिंग मशीन, 01 कॉम्पैक्टर, 02 ड्रेन क्लीनिंग मशीन प्रदान की गई हैं।

ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 05 जून 02 कॉम्पैक्टर, 20 हाकर टीपर, 20 ई कार्टेज की मशीनें देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत काम करने वाली एजेंसी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण , उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को पीपीपी मोड पर स्मार्ट पोल का काम दिसंबर 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड में हो रहे काम को 30 फीसदी पूरा कर लिया गया है.