देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड चुनाव 2022 उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है। बीजेपी-कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद कहीं-कहीं असंतोष के स्वर भी गूंज रहे हैं. देहरादून जिले की चकराता सीट से प्रत्याशी रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान की फेसबुक पोस्ट ने भी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. उनके इस पद से कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, साथ ही निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

मधु चौहान ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि कार्यकर्ताओं के आंसुओं का सम्मान किया जाएगा. जो तेजी से वायरल हो गया और पछवादून में सियासी हलचल मच गई। हालाँकि उनके भाजपा छोड़ने और निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं थी, लेकिन सियासी गलियारों में पोस्ट के कई निहितार्थ निकाले जाने लगे। चर्चा थी कि चकराता सीट से टिकट का दावा कर रहे मधु चौहान टिकट न मिलने से खफा हैं.

दरअसल बीजेपी ने पिछली बार चकराता से प्रत्याशी रहे मधु चौहान की जगह रामशरण नौटियाल को मौका दिया है. ऐसे में मधु चौहान की पोस्ट से उनके असंतुष्ट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि वह चकराता से निर्दलीय होकर लड़ सकती हैं। हालांकि इस संबंध में मधु चौहान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और न ही उनके करीबी इसकी पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

रामशरण नौटियाल भाजपा के टिकट पर चकराता सीट से मैदान में हैं

बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. एक तरफ बीजेपी ने चकराता विधानसभा सीट से जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.