ऋषिकेश, पहाड़ न्यूज टीम

नरेंद्रनगर के छात्रों को अब बेहतर पढ़ाई के लिए दूर-दराज के इलाकों की ओर नहीं भागना पड़ेगा. जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से यहां एक केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि मंत्री सुबोध उनियाल के विकासात्मक प्रयासों से पूर्व में यहां केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई थी, जिसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, देहरादून ने इस स्कूल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन को 20 लाख रुपये की मंजूरी दी । क्रियान्वयन एजेंसी को एक माह के भीतर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दे कि 27 मई 2022 को प्रदेश के क़ृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने जावडे़कर से दिल्ली में मुलाकात की थी । उनियाल ने उनके सामने इस मुद्दे को रखा था । कहा कि नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल की स्थापना का प्रस्ताव लंबे समय से चल रहा था । इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा । उनियाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था । जिसे अब मंजूरी मिल गई है .