चमोली , PAHAAD NEWS TEAM

चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों समेत बद्रीनाथ धाम और औली में रविवार सुबह से बर्फबारी जारी है. वहीं, जिले के निचले इलाकों में दो दिन से धूप नहीं निकलने से भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम को देखते हुए चमोली में भी प्रचार थमता नजर आ रहा है.

चमोली जिले में दो दिन की बारिश के बाद बद्रीनाथ धाम, औली और चोपता में रविवार सुबह से ही बर्फबारी जारी है. जिससे जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी सहित निचले इलाकों में तम्मन माइनस जाने से ठंड पड़ रही है. इसलिए पर्यटक वहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने औली पहुंच रहे हैं।

बर्फबारी के बाद रुका प्रचार अभियान : बर्फबारी के चलते पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ गई है, जिसका असर चुनाव प्रचार पर पड़ा है. अभियान में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता अपने घरों में छिपने को मजबूर हैं.

जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी सहित निचले इलाकों में तम्मन माइनस जाने से ठंड पड़ रही है. इसलिए पर्यटक वहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने औली पहुंच रहे हैं। दो दिन से धूप नहीं निकलने से भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम को देखते हुए चमोली में भी प्रचार थमता नजर आ रहा है.