देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

सीएम धामी के उपचुनाव को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी . आज चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपा। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी।

इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद थे.

दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश की थी. जिसके बाद अब कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इससे पहले शाम को भाजपा प्रदेश संगठन की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा को लेकर चर्चा हुई ।

धामी ने क्यों चुनी चंपावत सीट? चम्पावत सीट जातिगत समीकरणों के आधार पर धामी के लिए अनुकूल मानी जाती थी। यहां करीब 54 फीसदी ठाकुर वोटर, 24 फीसदी ब्राह्मण, 18 फीसदी दलित और चार फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. दूसरा चंपावत धामी की पारंपरिक खटीमा सीट से सटा हुआ है। इसलिए वह यहां के राजनीतिक, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों से भी परिचित हैं। ऐसे तमाम कारणों से इस सीट को धामी की सबसे पसंदीदा और सुरक्षित सीटों में शुमार किया जा रहा है.