रुद्रप्रयाग , PAHAAD NEWS TEAM

अब मौसम ने विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है। गौरीकुंड के पास केदारनाथ यात्रा का पैदल मार्ग टूट गया है। इससे यात्री आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। वहीं पंचपुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से बद्रीनाथ हाईवे भी बाधित हो गया. बद्रीनाथ यात्रा हाईवे बंद होने से ठप हो गई थी। रास्ता खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दो घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खुला। हालांकि इस दौरान बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर आगे बढ़ते रहे।

केदारघाटी समेत केदारनाथ धाम में रोजाना दोपहर बाद बारिश हो रही है। केदारनाथ यात्रा का पैदल मार्ग गौरीकुंड के पास सोमवार रात बारिश के कारण ढह गया। इससे सुबह यात्रा शुरू नहीं हो सकी और गौरीकुंड में घंटों जाम लगा रहा।

मौसम विभाग ने दो दिन पहाड़ों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जो सच साबित हुई। केदारनाथ समेत केदारघाटी में जमकर बारिश हुई। इस बारिश का असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ने लगा है। सोमवार की रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. इससे मंगलवार की सुबह समय पर यात्रा शुरू नहीं हो सकी। गौरीकुंड पर ही यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। यात्रा बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।