खटीमा , PAHAAD NEWS TEAM

रविवार की देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्रामीणों से मिलने खटीमा के सीमांत गांव मेला घाट, सिसैया, बन्धा, बलुवा, खैरानी, झाऊपरसा, बगुलिया और खिलड़िया के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. उनके पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम को ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया. इस दौरान सीएम ने गांव की सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने दो घंटे की सांकेतिक जल समाधि 7 मई को ली थी ।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि इन गांवों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उनके स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सांकेतिक जल समाधि के संबंध में ग्रामीणों द्वारा दिखाए गए अपार प्रेम और श्रद्धा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत और हार हमेशा होती है। वह खटीमा क्षेत्र के विकास को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। खटीमा क्षेत्र में करीब 300 से 500 करोड़ की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

सीएम की हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं ग्रामीण: दरअसल 7 मई को 2022 के विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी की हार के लिए ग्रामीणों ने 2 घंटे की सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रायश्चित किया था. साथ ही उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की गई।

सीएम धामी आज दाखिल करेंगे नामांकन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. दरअसल, धामी अपनी पारंपरिक सीट खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बना दिया. धामी का चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी। सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है। इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।