देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

राजधानी देहरादून के ओएनजीसी अंबेडकर मैदान में जनजाति महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम मची हुई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ जमकर डांस करते दिखे. सीएम का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी जमकर डांस किया.

कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री को अपने बीच डांस करते देख लोक कलाकार काफी खुश हुए. देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम नृत्य प्रस्तुतियों से भरा रहा।

बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जन्मदिन और उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय जनजाति उत्सव का आयोजन किया गया है. राजधानी देहरादून के ओएनजीसी अंबेडकर मैदान में यह उत्सव चल रहा है। इसमें केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया.