हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

सीएम पुष्कर सिंह धामी जहां पांच दिनों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं हर स्तर पर राहत व बचाव की समीक्षा में लगे हैं. शनिवार को सर्किट हाउस में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में उनका रवैया तीखा रहा. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि काम में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सिंचाई विभाग एवं नलकूप के अभियंताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये जो नया कार्य नहीं बता पाये और कार्य का बजट नहीं था.

करीब एक घंटे तक चली सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से सीधी बात की. आपदा की स्थिति, बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली . जहां अब तक राहत नहीं मिली है वहां वैकल्पिक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। जब नलकूप विभाग के इंजीनियर से पूछा गया कि दो साल तक आपने कौन सा नया काम किया? वह एक भी नया काम नहीं बता सका। वहीं जब मैंने सिंचाई विभाग के इंजीनियर से काम करने के बारे में पूछा तो वह बजट नहीं होने की बात करने लगा. इस पर सीएम भड़क गए।

उन्होंने आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार और डीएम धीराज गब्र्याल को इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों की जरूरत नहीं है। जनहित से जुड़े कार्यों को समय से और गुणवत्ता के साथ करने की आवश्यकता है। पैसे की कोई कमी नहीं है। राहत राशि तत्काल वितरित की जाए। राहत सामग्री के लिए हेली सेवा का प्रयोग किया जाए। किसानों की फसलों के नुकसान का मानवीय दृष्टिकोण से आकलन करने के निर्देश दिए गए।

संवेदनशीलता से काम करें

सीएम ने कहा कि यह भावनात्मक क्षण है। किसी ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपनी मां या बहन को खोया है। इन लोगों की दिनचर्या बदल गई है। इसलिए अधिकारी संवेदनशील होकर जल्द से जल्द राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।

जिले में बांटे 88 लाख

डीएम ने सीएम को अवगत कराया कि अब तक जिले में 99 लाख सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है. इसमें 17 मृतकों के परिवार शामिल हैं।

साथ ही दिए निर्देश

  • दुर्घटना ग्रस्त पेड़ों को काटा जाए।
  • चोपड़ा गांव में अटके बोल्डर हटवाएं
  • चुकुम में बेघर परिवारों तक पहुंचाएं टेंट और खाना
  • नहरों, नालियों की हो मरम्मत

पीने के पानी के लिए उपलब्ध पानी में एलम और ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं।

सीएम ने दिए गड्ढे भरने के निर्देश

सीएम ने सिडकुल के पास चोरगलिया-सितारगंज सड़क को 7 नवंबर से पहले गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने कुमाऊं आयुक्त को सिडकुल से लोक निर्माण विभाग को राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. हिचकोले खाते हुए वहां पहुंचते तो उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी जाहिर की . गौला पुल से लेकर सर्किट हाउस तक की सड़क को तत्काल गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

बजट की नहीं है कमी – भट्ट

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अधिकारियों को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। बजट की कोई बाध्यता नहीं है। आपदा राहत कार्य ईमानदारी से करें।

शामिल ये रहे

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मंत्री बंशीधर भगत, आपदा मंत्री डा. धन सिंह रावत, जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नवीन दुम्का, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा. जोगेन्द्र रौतेला, दर्जा राज्यमंत्री ज्योति साह, मजहर नईम नवाब आदि शामिल रहे।